दफ्तर कैंपस में पत्रकारों की इंट्री पर रोक, पॉकेटमारी वाली खबर पर भड़के डीएम

City Post Live

दफ्तर कैंपस में पत्रकारों की इंट्री पर रोक, पॉकेटमारी वाली खबर पर भड़के डीएम

सिटी पोस्ट लाइव : अपनी जेब कट जाने की खबर छाप जाने से  नवादा के डीएम इतने खफा हैं कि उन्होंने कई पत्रकारों के समाहरणालय आने पर रोक लगा दी है.डीएम ने अपनी जेब कट जाने की खबर चलानेवाले पत्रकारों के ऊपर केस भी दर्ज करा दिया है. उनकी ओर से पत्रकारों को न्यूज कवरेज से रोकने का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने डीपीआरओ के माध्यम से फरमान जारी कर कई पत्रकारों के समाहरणालय आने पर रोक लगा दी है.

दरअसल डीएम साहब की जेब दुर्गा पूजा के दौरान कट गई थी. यह खबर सभी अखबारों में प्रमुखता के साथ छपी थी. सोशल मीडिया में भी यह खबर खूब वायरल हुई थी. इस खबर से नाराज डीएम साहब ने पत्रकारों के खिलाफ यह फैसला लिया है.दरअसल, नवरात्र के मौके पर एक पॉकेटमार ने उनकी जेब काटने की कोशिश की थी. लेकिन वह रंगे हाथों वो पकड़ा गया था. इस संबंध  में सब इंस्पेक्टर ने खबरिया चैनलों को बाकायदा बयान भी दिया था .उसने बताया था कि डीएम साहेब की पॉकेट मारने की कोशिश की गई है. डीएम की पॉकेटमारी वाली खबर तेजी से वायरल हुई, जिससे कहा जा रहा है कि इलाके में उनकी काफी किरकिरी हुई, लिहाजा अब वो उन पत्रकारों के ऊपर भड़के हुए हैं और तालिबानी फरमान सुना दिया है.

सबसे ख़ास बात ये कि इस बीच  DPRO का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक पत्रकार को अब समाहरणालय में नहीं घुसने देने की चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं. वो इस वायरल ऑडियो में ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि  डीएम साहब तुमपर काफी गुस्सा हैं. तुम्हें डीएम ऑफिस के आसपास भी नहीं भटकना है.

Share This Article