जमुई : टी शर्ट और गमछा लपेटे पुलिस वाले की गुंडई, थाने में पत्रकारों से की बदसलूकी
सिटी पोस्ट लाइव : जमुई सिकंदरा थाने में खबर बनाने के दौरान एक पुलिस वाले ने पत्रकारों से से बदसलूकी करने लगा. जब पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो हाफ पैं , टी शर्ट और गमछा लपेटे पुलिसकर्मी वर्दी का धौंस ज़माने लगा. दरअसल सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछवे गांव में ” डबल मर्डर ” की घटना के बाद प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार , रिपोर्टर आपा-धापी में घटना स्थल से लेकर गांव और गांव से लेकर सिकंदरा थाना पहुंचकर खबर के लिए मेटेरियल जुटा रहे थे. हर एक व्यक्ति से पूछताछ कर जानकारी इकठ्ठा करने में लगे थे.
इस दौरान जब पत्रकार सिकंदरा थाना पहुंचे तो उनका सामना एक ऐसे पुलिसकर्मी से हुआ जो खूद हाफ पैंट, टी शर्ट और गर्दन में गमछा लपेटा मौजूद था. उसने पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए थाना परिसर से बाहर निकलने का फरमान सुना दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मी से पत्रकारों की नोंकझोंक शुरू हो गई. पत्रकारों ने जब थानाध्यक्ष को बुलाने के लिए कहा तो वो पुलिसकर्मी और उदंड हो गया. बाद में कुछ वर्दीधारी पुलिसवाले भी पहुंचे जिसने अपने सहकर्मी का ही सपोट किया.
पूरे घटनाक्रम के दौरान कुछ वर्दी वाले पुलिसकर्मी भी थाना पर मौजूद थे लेकिन किसी ने भी बीच बचाव करना मुनासिब नहीं समझा. बस टूकूर – टूकूर घटनाक्रम को देखते रहे. बाद में मीडियाकर्मियों को थाना कार्यालय से बाहर निकलकर खबर बनानी पड़ी. इसी बीच बिना वर्दी वाला पुलिसकर्मी मीडियाकर्मियों को पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते देख सीढियों पर चढ़कर कंही गूम हो गया.गौरतलब है कि जमुई जिले में 1 जून की रात सिकंदरा थाना के बिछवे मोड़ के पास आरटीआई कार्यकर्ता वाल्मीकि यादव और उसके साथी धर्मेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में बिछवे पंचायत के मुखिया कृष्णा रविदास को पुलिस ने जमुई से गिरफ्तार किया था. साथ ही इस दोहरे हत्याकांड के मामले में सिकंदरा प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो को भी पुलिस ने हिरासत में लियाा था. लेकिन इसके बावजूद अबतक मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है. पत्रकार लगातार इस घटना पर नजर बनाये हुए हैं. जिसके लिए सभी पत्रकार सिकंदरा थाना कार्रवाई की जानकारी लेने पहुंचे थे.