हत्याओं का सिलसिला जारी, मुंगेर में आज्ञात अपराधियों ने ली जान
सीटी पोस्ट लाइव : मुंगेर के खड़गपुर में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. हत्या कैसे हुई किसने की और क्यों ये अबतक राज बना हुआ है. दरअसल खड़गपुर के मनी नदी पुल के समीप मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर के बरामदे पर सुबह लोगों ने देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. शव को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने बड़ी बेरहमी से हत्या की है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन करने की बात कह रही है. लेकिन बिना किसी सबूत और गवाह के हत्यारों तक पहुंचना बेहद मुश्किल लगता है.गौरतलब है कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. आये दिन हत्या लूट जैसी वारदातें सामने आती रहती है. जिसे शासन से लेकर प्रशासन तक अनदेखा कर देते हैं. बता दें मृतक मंटू मांझी पिता स्वर्गीय विजय मांझी बताया जा रहा है. जो हॉट पर रहता था. घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया और हत्या के कारणों का पता लगाने में जूट गई है.
मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट