सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बंद कैदियों से अब उनके परिजन सीधे मुलाक़ात कर सकेंगे. लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा. मिलने के दौरान बंदी व मुलाकाती को कोविड-19 की शर्तों का पालन करना होगा. बता दें कोरोना संक्रमण के कारण गत 20 माह से मुलाकाती बंद थी. 15 नवंबर से परिजन उनसे मिल सकेंगे. हालांकि, बंदी से मिलने के लिए परिजनों को एनआईसी के ई प्रिजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद तय समय पर वे बंदी से मिल सकेंगे। सोमवार को छोड़कर अन्य किसी भी दिन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक परिजन बंदी से मिल सकेंगे.
कोरोना काल के कारण 17 मार्च 2020 से मुलाकाती बंद थी. हालांकि, इस दौरान ई मुलाकाती की व्यवस्था की गयी थी. मौजूदा समय में भी ई मुलाकाती की सुविधा पहले की तरह उपलब्ध रहेगी। यानि अब मुलाकात भौतिक व ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकेंगे। मुलाकाती की नयी व्यवस्था होने से परिजनों में खुशी का माहौल है। वे अब 20 माह बाद चहेतों से मिल सकेंगे। जेल अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पोर्टल पर आए आवेदन के अनुसार स्थिति को देखते हुए मुलाकातियों को समय दी जाएगी। ताकि, काउंटर के पास किसी तरह का भीड़ भाड़ न लगे।