बेगूसराय : रिश्तेदारों ने करा दी नाबालिग की 5 बच्चों के पिता से शादी, ग्रामीणों ने काटा बवाल
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बीती रात करीब साढ़े नौ बजे बखरी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में 17 वर्षीय नाबालिग का विवाह अपने से दोगुने वर्ष के 5 बच्चों के पिता के साथ कराया गया. जिसके बाद लड़की के ग्रामीणों ने विवाह स्थल मंदिर परिसर में जाकर जमकर बवाल काटा. साथ ही विवाह कराने वाले पुजारी को ग्रामीणों ने पकड़कर धुनाई कर दी. जिसके बाद पंडित वहां भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अमित पांडेय ने कार्रवाई करते हुए तुरंत ही बखरी थाना को सूचित कर घटना स्थल पर पहुँचने को कहा. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही लड़का पक्ष नाबालिग दुल्हन को लेकर पुलिस के आने से पहले फरार हो गया.
नाबालिग की पहचान मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी कलेश्वर महतो की 17 वर्षीय पुत्री कृष्णा कुमारी है जो आठवी की छात्रा है. मोहनपुर पंचायत के गंगरहौर निवासी स्व कलेश्वर महतो की पत्नी व नाबालिग की माँ ने बताया कि इसके पिता कुछ माह पूर्व ही चल बसे वे गंभीर बीमारी से ग्रसित थें. इलाज में ही सारा पैसा खर्च हो गया. जिसके बाद रिस्तेदारों के कहने पर वे अलौली थाना के शुम्भा गाजीघाट निवासी से अपनी पुत्री का विवाह कराया है. वही पुलिस ने लड़की की माँ व उसके अन्य रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट