पुलिस अभिरक्षा में शराबी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया पीट-पीटकर हत्या का आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी जिले में शराबियों पर नकेल कसने में जुटी पुलिस पर शराबी के हत्या का आरोप लगा है। मामला मेहसौल थाना के हाजत का है, जहां पुलिस अभिरक्षा में कैदी की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक मेहसौल ओपी क्षेत्र के बसवरिया कृष्णानगर निवासी 70 वर्षीय विश्वनाथ चौधरी है। पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद पूरा पुलिस महकमा सकते आ गया। आनन फानन में एसपी, डीएसपी, समेत सभी थानों की पुलिस कैदी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल पहुँची पुलिस को जब चिकित्सकों ने भी मौत की पुष्टि कर दी तो बवाल मच गया. सदर अस्पताल में पहुंचे कैदी के परिजनों का गुस्सा पुलिस वालों पर फूट पड़ा।

जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बसवरिया के एक ताड़ी भट्ठी में देशी शराब की बिक्री हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिश्वनाथ चौधरी को शराब पीते गिरफ्तार कर थाने ले आयी। इधर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब के नशे में विश्वनाथ की गिरफ्तारी की गई। जिसके बाद शराब के नशे में ही उसकी पुलिस वालों द्वारा पीटाई किये जाने से उसकी मौत हुई है। वही सीतामढ़ी एसपी हरकिशोर राय ने मौत को कस्टोडियन डेथ बताते हुए कहा कि शराब मामले में गिरफ्तारी की गई गई थी। मामले की जाँच उपरांत विधि सम्मत करवाई की जाएगी। फिलहाल मेहसौल ओपी के प्रभारी मोसिर अली को निलंबित कर दिया गया है।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article