सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के बखरी पुलिस ने रात के अंधेरे में रेड लाइट एरिया में छापेमारी करने के दौरान दो जिस्मफरोशी और एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताते चलें कि बखरी की बदनाम गली ‘रेड लाइट एरिया’ में शनिवार की देर रात पुलिस की जबरदस्त दबिश से दो महिला और एक पुरुष पकड़े गए हैं। सभी के घर का पता पुलिस लगा रही है। पुलिस के इस जबरदस्त छापेमारी के कारण शहर के उत्तर क्षेत्र में स्थित यह इलाका देर रात विरान नजर आया। जहां रात रंगीन होती थी।
आज उस क्षेत्र में पुलिस की अचानक कार्रवाई को लेकर संभ्रांत लोग से भी तारीफ करते सुने गए। लोगों में इस बात की चर्चा थी कि इस तरह की कार्रवाई से यह बदनाम गली शायद बदल जाए एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। जिसमें डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान और परिहार ओपी ध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर को लगाया गया। इन पुलिस अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस शामिल थी।
लगभग 40 पुलिसकर्मियों का यह दल अचानक रेड लाइट एरिया के कोठों पर आ धमकी और जो जिस स्थिति में जो था उसे दबोच लिया। सभी को वाहनों पर बैठाकर बखरी थाना लाया गया। जहां देखने वालों की भीड़ लग गई। लगभग तीन घंटे से अधिक चले इस पुलिसिया कार्रवाई में महिला व पुरुष हिरासत में लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें कुछ लड़कियां यहां अन्यत्र स्थानों से लाई गई हैं। जिनका पता लगाया जा रहा है। और उन्हें उनके अभिभावक तक पहुंचाया जाएगा।डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि पूरे रेड लाइट एरिया को घेराबंदी कर चिह्नित कोठों पर छापेमारी की गई। जिसमें अच्छी संख्या में कंडोम और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।उन्होंने आगे बताया लगातार छापेमारी जारी रहे है।