सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना बंदी के दौरान भी दरिन्दगी की ख़बरें लगातार आ रही हैं. फुलवारीशरीफ के जानीपुर में 6 साल की मासूम के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है. एक मासूम 6 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात सामने आई है. खबर के मुताबिक फुलवारीशरीफ के जानीपुर में 6 साल की मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मासूम भाई के साथ शोच के के लिए बाहर गई थी. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर किसी बदमाश ने मासूम के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. खून से लथपथ मासूम किसी तरह घर पहुंची और डर के मारे घर वालों से कहा कि कुत्ते ने काट लिया है.लेकिन जब परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए और मंगलवार तक ब्लीडिंग बंद नहीं हुई तो घर वालों को समझते ही देर नहीं लगी कि मासूम के साथ गलत हुआ है. पीड़ित बच्ची आरोपी का नाम तो नहीं बता रही है लेकिन यह कह रही है कि सामने आने पर पहचान लूंगी.
पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी की पहचान के लिए स्केच भी बनवाने की तैयारी कर रही है. 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस आसपास के लोगों से बातचीत कर आरोपी की पहचान में जुटी हुई है.