पूर्व विधायक और आईएएस के खिलाफ रेप का आरोप, कहा-होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : एक महिला ने पूर्व विधायक और आईएएस पर रेप का आरोप लगाया है. महिला ने दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होने के बाद न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. महिला ने RJD के पूर्व विधायक और राज्य सरकार के एक अफसर पर दुष्कर्म करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने तेजस्वी यादव से भी इंसाफ की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानापुर की कोर्ट में परिवाद मुकदमा दायर किया है, जिसमें दोनों को अभियुक्त बनाया गया है। हालांकि शुक्रवार की देर शाम तक रूपसपुर थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी थी। पीड़िता ने परिवाद पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व विधायक व आईएएस ने ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। वह गर्भवती हो गई। इन लोगों पर कार्रवाई के लिए इससे जुड़े दस्तावेज भेजा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। थाने में जब केस दर्ज नहीं किया गया तो कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया।

पीड़िता ने कहा है कि दुष्कर्म के बाद जिस बच्चे को हमने जन्म दिया है, उसका डीएनए टेस्ट करा लिया जाए। पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म के बाद जब मैं थाने में मामला दर्ज कराने जाने लगी तो पूर्व विधायक ने अपने नौकर से सिंदूर मंगवाया और मांग भरते हुए कहा कि आज से तुम मेरी पत्नी हो, मैं जल्द अपनी पत्नी से तलाक ले लूंगा और तुमसे शादी कर लूंगा। इस तरह से झांसे में लेकर पूर्व विधायक ने दिल्ली के एक इंस्टीट्यूट में मेरा दाखिला दिला दिया और वहां शिफ्ट करवा दिया।

कुछ दिनों बाद विधायक ने फोन कर पुणे के एक होटल में बुलाया। कहा कि मैंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है और अब वे पुणे में रहेंगे, ताकि कोर्ट मैरेज कर सकें। पुणे के होटल में जब वह पहुंची तो वहां पहले से कमरे में एक आईएएस अधिकारी भी थे। होटल के कमरे में ही खाने के दौरान आईएएस अधिकारी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया और दोनों ने मिलकर दुष्कर्म किया। पूर्व विधायक ने इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद दोनों दिल्ली के विभिन्न होटलों में बुलाते रहे और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर घिनौनी हरकत करते रहे।

Share This Article