रांची पुलिस ने दो ट्रकों पर लदे पशु को किया जब्त, दो गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने कांटा टोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड के समीप से दो ट्रक पर लदे लगभग 60 पशुओं को बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी अनीश गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमडेगा इलाके से बड़ी संख्या में तस्करी के लिए पशुओं को ट्रकों में भरकर लाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को जब्त किया और उसमें लदे लगभग 60 पशुओं को गौशाला भेज दिया। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दोनों वाहनों के चालक भागने में सफल रहे। सभी पशुओं को जमशेदपुर होते हुए बंगाल भेजने की तैयारी थी।

दोनों ट्रकों में पशुओं को इतनी बुरी तरह से रखा गया था कि ट्रक के पीछे के लॉक खोलने पर दो पशु मरे हुए निकले। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोनों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है। पूछताछ के दौरान दोनों पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया है कि उन्हें सिर्फ यह कह कर लाया गया था कि गौशाला में पशुओं को पहुंचाना और रास्ते में इन्हें खाना खिलाते चलना है। जिसकी वजह से वह साथ में आए थे। लगभग 60 पशुओं को गौशाला भेज दिया गया है, और उनके खाने और रहने की व्यवस्था की गई है।

Share This Article