रांची: नक्सली हमला में पांच पुलिसकर्मी शहीद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के सरायकेला में नक्सली हमला में शुक्रवार को दो सब-इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी मारे गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकरु साप्ताहिक हाट में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया और इसमें पांच पुलिसकर्मियों को गोली मार दी। सूत्रों के अनुसार हथियार और पुलिस जीप को भी जलाने की सूचना है।