गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइक, स्कूटी बरामद किया है.
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड की राजधानी में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए डीजीपी ने पिछले दिनों रिव्यू मीटिंग में सभी जिलों के एसपी को वाहन चोरी रोकने के लिए निर्देशित किया था. डीजीपी का निर्देश अब जमीन पर दिखने लगा है. आज सोमवार को पुलिस ने रांची के लालपुर थाना क्षेत्र से वाहन चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग समेत गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइक, स्कूटी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों से अभी पूछताछ चल रही है.
सिटी डीएसपी प्राण रंजन कुमार ने शुक्रवार को लालपुर थाना में प्रेसवार्ता कर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक नाबालिग समेत गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की छह बाइक बरामद किया गया है और सभी से पूछताछ चल रही है.रांची पुलिस का मानना है कि इस गैंग से पूछताछ के आधार पर एक अंतराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है.पुलिस पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर लुटे गए वाहनों की वरमदगी की योजना बना रही है.