रामनवमी को लेकर सूबे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, गांधी मैदान में नहीं लगेगा दसहरा मेला
सिटी पोस्ट लाइव : इस साल नवरात्र में गांधी मैदान में विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम तो होगा लेकिन दशहरा मेले का आयोजन नहीं होगा. प्रशासन ने इस बार दशहरा मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है. हालांकि 10 से 14 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होंगे. दशहरा को लेकर बिहार सरकार बेहद सतर्क है. पुरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद इंतेजाम किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की हुई वारदातों को लेकर बिहार सरकार बेहद सतर्क है. इसबार रामनवमी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश सभी जिलों के डीएम-एसपी को दे दिया गया है. डीजीपी केएस द्विवेदी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में साफ-साफ निर्देश दिया गया कि बिहार में सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना से दशहरे को लेकर पूरे बिहार में नोटिस जारी किया गया है. 1 लाख से ज्यादा लोगों को 107 का नोटिस दिया गया है.
दशहरा में कानून व्यवस्था बिगड़े नहीं इस लिए सरकार ने पारा मिलेट्री की 8 कम्पनी सेन्ट्रल से मांगी है. डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक में सिक्युरिटी व्यवस्था को बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए हैं. राजधानी पटना में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. पुलिस चप्पे चप्पे की निगरानी कर रही है. किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम से पले मेले का सामान एवं अन्य उपकरणों के नहीं हटने से विधि व्यवस्था में आ रही समस्या को देखते हुए 27 सितंबर से 17 अक्टूबर तक गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मेले के टेंडर को रद्द कर दिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त रार्बट एल चौंग्थू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.बैठक में ज्यादातर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि रावण वध से पहले मेले के झूले, स्टेज, दुकानों की सामग्रियां नहीं हट पाती हैं. जिससे रावध वध के आयोजन में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी होती है.इसलिए इसबार गांधी मैदान में दशहरा मेला नहीं लगेगा .यानी गांधी मैदान में चहल पहल नहीं रहेगी.