देसी पिस्तौल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
रामगढ़: देसी पिस्तौल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने कुख्यात अपराधी धनंजय प्रधान ग्रुप के एक शातिर अपराधी को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर मयूर स्टेडियम के पास पहुंची तभी एक व्यक्ति वहां से भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से 7.65 एमएम की एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद कियेे। पकड़े गए अपराधी की पहचान रिवर साइड निवासी सुजीत राम के रूप में की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि सुजीत राम का अपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सुजीत ने भुरकुंडा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने और वर्ष 2019 में सितम्बर महीने में कुछ व्यवसायियों से रंगदारी की बात स्वीकार कर ली। पत्रकार वार्ता के दौरान भुरकुंडा थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।