रामगढ़ : बाइक चोरी का मुख्य सरगना सहित दो गिरफ्तार

City Post Live

रामगढ़ : बाइक चोरी का मुख्य सरगना सहित दो गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़/रांची : रामगढ़ जिले के मांडू थाना पुलिस ने बाइक चोरी का मुख्य सरगना अजीत बेसरा और प्रदीप टुडू को गिरफ्तार किया है। इनके निशानदेही पर चोरी के 11 बाइक बरामद किया गया है। बुधवार को डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध लड़का को गांव वालों ने स्कूटी और एक बाइक के साथ पकड़ा हुआ है। पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रदीप टुडू बताया जिसे जांच के लिए थाना लाया गया। कड़ाई से पूछने पर उसने बताया कि स्कूटी (जेएच 024डी 3792) उसका है। बाइक (जेएच 02 एबी 9690) को वह अपने दोस्त अजीत बेसरा के साथ मिलकर चोरी किया है। उसके निशानदेही पर पुलिस में गोला से अजीत को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर चोरी के 11 बाइक को बरामद किया गया। छापेमारी टीम में हरिनंदन प्रसाद सिंह, रघुनाथ सिंह, कमलेश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सुमन और राम सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share This Article