रामगढ़: बिजली कटौती के खिलाफ सडकों पर उतरे व्यापारी
रामगढ़: बिजली कटौती के खिलाफ सडकों पर उतरे व्यापारी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: डीवीसी द्वारा 18 घंटे बिजली कटौती किए जाने के विरोध में व्यापारी अब सड़क पर उतर आए हैं। शनिवार को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विमल बुधिया के नेतृत्व में व्यापारी वर्ग मूसलाधार बारिश में सड़क पर निकला। विरोध प्रदर्शन कर रहे चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने छाता लेकर जुलूस निकाला। भारी बारिश के बावजूद डीवीसी कार्यालय के मेन गेट के सामने दो घंटे का सांकेतिक धरना भी दिया गया। धरने के बाद डीवीसी के कार्यपालक अभियंता राहुल रंजन व रामगढ़ विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता सोनाराम सोरेन को ज्ञापन सौंपा गया। विमल बुधिया ने कहा कि डीवीसी के द्वारा रामगढ़ में 18 घंटे तक बिजली की कटौती पांचवें दिन भी जारी है। सचिव पंकज तिवारी और चेंबर के एनर्जी विभाग के चेयरमैन महावीर अग्रवाल ने कहा कि डीवीसी के कमांड एरिया रामगढ़ जिले सहित 7 जिलों में 18 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बिजली कटौती से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। अगर डीवीसी के द्वारा बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो व्यापारी वर्ग और डीवीसी से त्रस्त आम जनता सड़क पर उतर कर डीवीसी के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी। डीवीसी के द्वारा अचानक बिना नोटिस दिए ही 18 घंटा बिजली काटे जाने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बिजली-पानी संकट के कारण व्यापार पूरी तरह चौपट हो गई है। लोगों की परेशानियों से डीवीसी के अधिकारियों के कोई वास्ता नहीं रह गया है। लोग बिजली कटौती के कारण त्राहिमाम कर रहे हैं। लेकिन डिविसी के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है । डीवीसी के अधिकारी अपने बकाया करीब 500 करोड़ की वसूली के लिए आम जनता को परेशान कर रही है, जो कहीं से भी सही नहीं है । विमल बुधिया ने कहा कि संकेतिक धरना के बाद भी डीवीसी के द्वारा 18 घंटे की बिजली कटौती को वापस नहीं लिया गया, तो चेंबर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करेगा। रामगढ़ शहर बंद करने और डीवीसी कार्यालय में तालाबंदी करने, डीवीसी के द्वारा सप्लाई की जाने वाली सभी लाइनों को बाधित करने का काम भी किया जाएगा।
धरना में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु पोद्दार, कोषाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, गोपाल शर्मा, रविंद्र साहू, पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह, जितेंद्र प्रसाद, दुर्गा प्रसाद सिंह, अनूप कुमार, अनिल सिन्हा, गुड्डू केसरी, संजय खंडेलवाल, पंकज सोबती, दिलीप दत्ता, जय कुमार अग्रवाल, विनय सिंह, सचिव राजीव चड्ढा, गुरजीत सिंह, रविंद्र सिंह छाबड़ा, उज्जवल सिंह, नीतू चौधरी, बॉबी वासुदेवा, बबलू शर्मा आदि शामिल थे।