रामगढ़ पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
रामगढ़ पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने मंगलवार को अवैध महुआ शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 35 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि शहर के दामोदर नदी पुल के पास एक युवक को पकड़ा गया। उसके पास से बरामद बोरी में 35 लीटर शराब थी। इस महुआ शराब हुआ बेचने के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तार युवक की पहचान कुजू ओपी क्षेत्र के पोचरा गांव निवासी रमेश यादव के रूप में की गई है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।