सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब कोई बड़ी अपराधिक बारदात न हो.अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले से एक और बड़ी लूट की बारदात सामने आई है . नालन्दा जिले के राजगीर में अपराधियों ने एक बड़ी डकैती की बारदात को अंजाम दिया है .खबर के अनुसार सोमवार की देर रात राजगीर के ठाकुरस्थान के प्रॉपर्टी डीलर लवकुश प्रसाद के घर 10 पर हथियारबंद डकैतों ने हमला कर दिया .बन्दूक की नोंक पर परिवार को बंधक बना लिया और घंटों लूटपाट की
लुटेरों ने घर के सभी सदस्यों का हाथ, पैर, मुंह बांध दिया. सबके सर पर बन्दूक का पहरा लगा दिया .घंटों मशक्कत के बाद गोदरेज ट्रंक को तोडा और करीब दो लाख नगद, तीन लाख रुपये के आभूषण लूटकर भाग गए.गनीमत थी इस लूटपाट के दौरान डकैतों ने घर के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. जिस तरह से डकैती की इस घटना को अंजाम दिया गया है, साफ लग रहा है कि डकैतों के पास घर की पूरी डिटेल थी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी राजगीर घटनास्थल पर पहुंचे.पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. उन्होंने सभी दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की आश्वासन दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि सोमवार को ही एक ओर पूरा पुलिस महकमा सीएम की सुरक्षा में लगा हुआ था तो दूसरी ओर हथियारबंद डकैत आराम से घर में डकैती की घटना को अंजाम दे रहे थे.लगातार बढ़ते अपराधिक बार्दातों से लोग दहशत में हैं.