सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जहरीली शराब से हुए मौत के बाद पूरे बिहार में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जोरों पर जारी है। इसी कड़ी में नवादा जिला के रजौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 103 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है. रजौली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि सुबह 4:00 बजे रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि धमनी पंचायत के धमनी रोड से एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब झारखंड से लाया जा रहा है.
सूचना मिलते हैं रजौली पुलिस ने घेराबंदी की और गिरगि गांव के पास गाड़ी को घेर लिया. गया पुलिस को देखते ही कारोबारी और चालक फरार होने में सफल रहा. शराब के साथ स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया. रजौली थाना प्रभारी ने बताया कि 750 एम एल का 58 बोतल 375ml का 45 बोतल टोटल 103 बोतल के साथ mL06A12045 स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और कारोबारी का पता लगाया जा रहा है नाम पता लगते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा.
सनोज कुमार संगम का रिपोर्ट