पटना में राजस्थान के युवक की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजस्थान से किसी से पैसा लेने आये राजस्थान के युवक की पटना में लाश मिलने से हडकंप मच गया है.युवक की मौत कैसे हुई, सस्पेंस बना हुआ है.पुलिस के अनुसार युवक का शव कंकड़बाग थाना के तहत चिड़ैयाटांड़ के गली नंबर-1 में पेड़ से लटका मिला है. लाश बरामद करने के बाद मंगलवार को ही पुलिस ने PMCH में लाश का पोस्टमार्टम कराया. PMCH के सूत्रों के अनुसार, युवक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले. फांसी का फंदा होने की वजह से उसके गर्दन पर निशाँ बना हुआ है. जब उसका पोस्टमार्टम हुआ तो सिर के पिछले व अंदरूनी हिस्से में चोट का निशान पाया गया.

पुलिस को आशंका है कि मौत से पहले युवक के सिर पर किसी चीज से वार किया गया था. उसके सर के अंदरुनी हिस्से में खून का थक्का जमा हुआ मिला है. जब युवक की सांसें चल रही होंगी, तभी उसे पेड़ से लटकाया गया होगा. पोस्टमार्टम के दौरान संभावना व्यक्त की गई है कि युवक को पहले खाने में बेहोश होने की कोई चीज मिलाई गई होगी. इसके बाद ही उसे पेड़ से लटकाया गया होगा. पुलिस का कहना है कि FSL टेस्ट के बाद तस्वीर साफ़ हो जायेगी.के लिए प्रिजर्व कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट से पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.

नटवर लाल राजस्थान के सिरोही जिले के रामपुर गांव में रहता था. उसका परिवार गुजरात में रहता है. लाश मिलने की खबर के बाद पुलिस ने जांच के दरम्यान मोबाइल, आधार कार्ड, कपड़ा, 600 रुपया बरामद किया था. मोबाइल से ही मिले नंबर के आधार पर पटना पुलिस ने परिवार से कांटेक्ट किया. नटवर के मौत की जानकारी दी. इसके बाद ही परिवार पटना के लिए निकल गया। जो बुधवार की देर रात तक पटना पहुंचे. युवक पटना में दो-तीन दिन पहले किसी से रुपए लेने आया था. अब परिवार के लोगों से ही उसके कामकाज के बारे में पता चलेगा. उसके मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है. पटना आने और यहां रहने के दरम्यान किन लोगों से उसकी बात हो रही थी? इस सवाल का भी जवाब भी तलाश रही है.

Share This Article