सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के बरबीघा में राजस्थान से पहुंचे पुलिस टीम ने स्थानीय बरबीघा पुलिस के सहयोग से राजस्थान के एक व्यवसायी के बैंक खाता से 82 लाख रुपए की राशि अवैध तरीके से उड़ाने के मामले में साइबर क्राइम गिरोह के दो बदमाशों को धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से पुलिस ने कई राज उगलवाया हैं. सभी पर राजस्थान के भीलवाड़ा जिला अन्तर्गत पुनापनगर थाना क्षेत्र के व्यापारी के बैंक खाता से 82 लाख रुपए गायब करने का आरोप है.
दरअसल, इंटरनेट के माध्यम से खाता और ईमेल हैक करके इस पैसे की ऑनलाइन निकासी की गई है. राजस्थान पुलिस कई दिनों से यहां डेरा जमाए हुए थी और शेखपुरा के कई क्षेत्रों में इसकी धर पकड़ को लेकर छापेमारी भी किया जा रहा था. जिसमें कई साइबर अपराधी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वहीं पुलिस कप्तान ने बताया है कि, शेखपुरा जिला सहित नवादा व अन्य जिलों में भी इस नेटवर्क को खंगालने के लिए छापेमारी हो रही है. फिलहाल, 82 लाख रुपए की निकासी के बड़े माफिया को पकड़ने को लेकर ही रणनीति बनाई गई थी, लेकिन उसे पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. पकड़े गए दोनों युवकों को ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट में प्रस्तुत कर राजस्थान पुलिस मिशन ओपी क्षेत्र के दोनों युवकों को अपने साथ ले गई है.
वहीं पकड़े गए युवकों की पहचान सोनू कुमार, पिता बिपिन सिंह, कुसेढ़ी (मिशन चौक पर मिठाई दुकान) चलाता है जबकि दूसरा युवक राजू कुमार, पिता कारू राम, गंजपर बरबीघा निवासी के रूप में कई गयी है. उधर, शक के आधार पर हिरासत में लिए गए वीरपुर गांव निवासी शिव प्रसाद के पुत्र जितेन्द्र कुमार को पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया गया. जो कि, खलिलचक में रहकर सोने चांदी का दुकान चलाता है. सूत्रों ने बताया कि, गिरफ्तार सोनू के बैंक खाता से पुलिस को साढ़े चार लाख रुपए की राशि भी मिली है. फिलहाल, पुलिस उससे और भी राज उगलवाने का प्रयास कर रही है जिससे साइबर अपराध पर लगाम लग सके.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.