VIDEO : खुल गया ब्रजेश ठाकुर के कंडोम का राज, बेटी ने बयान की हकीकत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड के अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के ऑफिस से मिली शक्तिवर्धक दवाएं, कंडोम का राज खुल गया है. इस राज को खोलने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी खुद की बेटी ही है. दरअसल एक विडियो के माध्यम से ब्रजेश ठाकुर की बड़ी बेटी ने बताया कि जो कंडोम उनके कार्यालय और आवास से मिले वो मैं, मेरे भाई और मेरे पिता इस्तेमाल करते थे. ब्रजेश ठाकुर की बेटी का कहना है कि जब भी हमारी फैमली मुजफ्फरपुर जाते थे, उस दौरान मैं और मेरे पति के साथ भाई और उनकी पत्नी भी साथ में होती थी. जो सेक्स के दौरान इन कंडोम का इस्तेमाल करते थे. ऐसे में किसी शादी शुदा जोड़े के घर में कंडोम का मिलना कोई गुनाह नहीं है. आज के जमाने में हर कोई कंडोम का इस्तेमाल करता है, इसमें कौन सी बड़ी बात है.

मीडिया को कोसते हुए ब्रजेश ठाकुर की बेटी ने कहा कि मीडिया ने मेरे पिता को गुनाह साबित होने से पहले गुनाहगार साबित कर दिया. आज मुझे बेहद शर्म आ रही है कि इस बात को सरेआम मुझे मीडिया के सामने कहना पड़ रहा है. उसने कहा कि कंडोम का घर से मिलाना कोई गुनाह नहीं है. देश के 90 प्रतिशत शादी-शुदा जोड़ों के घर से कंडोम मिलना आम बात है. बता दें शुक्रवार को सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के कई ठिकानों पर रेड मारी थी.  जिसमें पटना के पुराना म्यूजियम के निकट स्थित कार्यालय और प्रात: कमल के मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय से भी कई दस्तावेज सीबीआई को मिले हैं. यहीं पर शक्तिवर्धक दवाएं और कंडोम भी मिली थी. यहाँ ब्रजेश ठाकुर का परिवार नहीं रहता था. जिस पर आज ब्रजेश की बेटी ने सफाई पेश की है.

Share This Article