सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक रेलकर्मी की क्वाटर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना बरौनी रेल थाना क्षेत्र के दक्षिण रेलवे कॉलोनी की है। मृतक की पहचान बरौनी रेलवे में विद्युत विभाग में कार्यरत रेलकर्मी सतीश चौधरी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस एवं आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी, लेकिन अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात जब रेलकर्मी सतीश चौधरी अपने क्वाटर में थे तभी अपराधी पहुंचे और सतीश चौधरी को दो गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिला के पचमहला के रहने वाले सतीश चौधरी लंबे समय से बरौनी में कार्यरत थे। हालांकि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है परिजनों ने किसी से कोई दुश्मनी से इंकार किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सतीश चौधरी की हत्या के बाद पूरे रेलवे कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट