दो घरों में छापामारी, शराब जब्त, एक गिरफ्तार

City Post Live

दो घरों में छापामारी, शराब जब्त, एक गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: उत्पाद विभाग की टीम ने घाघरा प्रखंड क्षेत्र में बन रहे अवैध शराब के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी करते हुए घाघरा निवासी आनंद महतो को गिरफ्तार किया है। इस दौरान घाघरा कॉलेज रोड निवासी आनंद महतो के घर से 70 किलो शराब बनाने के लिए तैयार कर रहे महुआ को नष्ट किया गया । साथ ही 15 लीटर महुआ का शराब जब्त किया गया । घाघरा बस्ती स्थित एक घर से 270 किलो महुआ को नष्ट कर 25 लीटर महुआ का शराब जब्त किया गया । अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दोनों घरों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाया जाता है । इसके बाद कार्रवाई करते हुए एक घर से महुआ व शराब के साथ आनंद महतो को गिरफ्तार किया गया है । वहीं घाघरा बस्ती में एक घर में छापा मारा गया मगर घर के लोग फरार हो गए । वहां से 270 किलो महुवा के साथ 25 लीटर शराब जब्त किया गया है ।

TAGGED:
Share This Article