मिलावट पर अंकुश लगाने को लेकर मिठाई दुकान में छापेमारी

City Post Live
मिलावट पर अंकुश लगाने को लेकर मिठाई दुकान में छापेमारी
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में खाद्य सामग्री में मिलावट पर अंकुश लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी अभियान शुरु किया गया है। एसडीओ ने छतरपुर के मिठाई दुकानों में छापेमारी की। छापेमारी के दो उनके साथ फूड ऑफिसर भी थे। छापेमारी में दुकान में बिक रहे मिठाइयों का सैंपल लिया गया। इसे जांच के लिए रांची के नामकुम स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जानकारी हो कि छतरपुर क्षेत्र के मिठाई दुकानों में मिलावट की सामग्री बिक्री करने की शिकायत एसडीओ को मिली थी, जिसके खिलाफ उन्होंने कार्रवाई प्रारंभ किया।
Share This Article