पटना के सेंट जेवियर कॉलेज में छात्रा से रैगिंग, जांच में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के सेंट जेवियर कॉलेज में छात्रा से रैगिंग करने का मामला सामने आया है. सेंट जेवियर कॉलेज में  फर्स्ट ईयर की छात्रा से रैगिंग की कोशिश की गई है. इस मामले में पीड़ित छात्रा ने थाने में आवेदन देकर यह शिकायत दर्ज कराई है. छात्र के अनुसार  उसके साथ कुछ सीनियर छात्राओं ने रैगिंग की कोशिश की है और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया है.

छात्रा के के साथ रैगिंग की शिकायत की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हॉस्टल पहुंची और रैगिंग से जुड़े पहलू की छानबीन शुरू कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामला एक मैसेज से जुड़ा हुआ है, हालांकि अभी यह कह पाना सही नहीं है कि मामला रैगिंग का है कि नहीं लेकिन पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और छात्रा से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि बड़े शहरों में रैगिंग के नाम पर सीनियर्स इतना जूनियर्स को प्रताड़ित करते हैं कि वो जान तक दे देते हैं.पटना में इस तरह की रैगिंग की परंपरा नहीं है.पुलिस इस शिकायत को गंभीरता से ले रही है. पुलिस का कहना है कि रागिंग एक अपराध है.अपराध साबित होने पर सजा का प्रावधान है.

Share This Article