ओपन माइंस और सती घाट में छापेमारी, अवैध खंतों और बैलगाडि़यों को नष्ट किया

City Post Live

ओपन माइंस और सती घाट में छापेमारी, अवैध खंतों और बैलगाडि़यों को नष्ट किया

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: मुफस्सिल थाना के ओपन माइंस क्षेत्र और सती घाट में प्रशिक्षु आईपीएस नाथू राम मीणा की अगुवाई में रविवार को कोयला माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कई खंतों को ध्वस्त किया गया और बैल गाड़ियों को भी नष्ट किया गया। हालांकि इस दौरान सभी कोयला माफिया भागने में सफल रहे। मीणा ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी बैलगाड़ी चालकों को आगाह किया जा रहा है कि सुधर जायें, अन्यथा जेल में डाले जायेंगे। साथ ही उन्होंने अवैध खनन करने वाले कोयला माफियाओं को भी चेतावनी दी है कि वे दूसरे व्यवसाय में जुड़ें और अवैध कारोबार से तौबा करें, नहीं तो जेल जाएंगे। कार्रवाई के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस नाथू राम मीणा, सीसीएल कर्मचारी राजीव पटेल, एएसआई रतिनाथ मुंडा, देसाई नरेश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार उपेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

Share This Article