रेस लगानेवाले बाइकर्स से सावधान ! ये शातिर लूटेरे या फिर हत्यारे हो सकते हैं

City Post Live

पटनावासी सावधान !पटना के सडकों पर रेस लगानेवाले कुछ बाइकर्स अब बन गए हैं शातिर अपराधी .इन्होने बाइक की रेस की शुरुवात तो मजे लेने के लिए की थी लेकिन आगे चलकर बन गए  एक मामूली बाइकर्स के रूप एक खतरनाक सुपारी किलर्स ,अपहर्ता और लूटेरे . बाइकर्स से बाइकर गैंगस्टर बने ये बच्चे इतने शातिर और खतरनाक हैं कि एक छोटी रकम के लिए भी किसी की हत्या की सुपारी ले लेते हैं.

सिटी पोस्ट लाईव :मजा लूटने के लिए ,खेल खेलने के लिए बाइक की रेस लगाने वाले बच्चों से सावधान ! आपको लगेगा कि ये बड़े बाप के बिगडैल बेटे हैं जो बाईक की रेस लगा रहे हैं.लेकिन मामूली रेस लगानेवाले बाइकर्स खतरनाक गैंगस्टर भी हो सकते हैं. रविवार को पटना पुलिस द्वारा पकडे गए चार बाईकर्स गैंग से पूछताछ के बाद एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है.ईन बाइकर्स गिरोह के सदस्यों ने पटना पुलिस के सामने ये राज खोला है कि किस तरह से वो एक मामूली बाईक चोर से अपहर्ता और हत्यारे बन गए.गौरतलब है कि इन्ही चार  बदमाशों ने बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी प्रियांशु कुमार की बाइक में पहले धक्का मारा.उसे गिरा देने के बाद उसका अपहरण कर लिया .चारों बाइकर्स ने उसके पिता को फोन कर  50 हजार रुपए की फिरौती मांगी थी.पुलिस ने पांच घंटे के भीतर अपहृत युवक को बरामद कर लिया और चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.इन्ही बदमाशों ने ये खुलासा किया है कि लूटपाट और चेन स्नेचिंग से इन्होने अपने करियर की शुरुवात की थी लेकिन बन गए खतरनाक लूटेरे ,हत्यारे और और अपहर्ता .

अपराध जगत में आने की शुरुवात बाइक रेस लड़ाने वाले  बाइकर्स गैंग के संपर्क में हुई .फिर इन्होने मारपीट और छेड़खानी शुरू कर दी. अपराध जगत में संपर्क बढ़ा तो हथियार भी मिल गए और इन्होने फिरौती के लिए अपहरण से लेकर हत्या की सुपारी लेने का काम भी शुरू कर दिया .यानि शुरुवात हुई  रस लगानेवाले एक मामूली बाइकर्स के रूप में और बन गए बाइकर्स से गैंगस्टर .ये बाइकर्स से बाइकर गैंगस्टर बने बच्चे इतने शातिर और खतरनाक हैं कि एक छोटी रकम के लिए भी किसी की हत्या की सुपारी ले लेते हैं. पटना पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष दस अगस्त को दिनदहाड़े दानापुर में वार्ड पार्षद केदार राय की गोलियों से भूनकर हत्या इसी तरह के बाइकर्स गैंग ने की थी. पुलिस ने छह नवंबर को हत्याकांड का खुलासा किया था जिसमे  बाइकर्स गैंग का नाम सामने आया था.बदमाशों ने केदार राय की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी ली थी.

 

 

 

Share This Article