सिटी पोस्ट लाइव :अपने विरोधियों को झूठे मुकदमों में फंसाने के लिए अपने ऊपर ओली चलवाने वाला शातिर प्रॉपर्टी डीलर आखिर्कार्र पुलिस गिरफ्त में आ ही गया.यह प्रोपर्टी डीलर अपने ही बुने जाल में फंस गया है.अपने विरोधियों को फंसाने के चक्कर में यह प्रॉपर्टी डीलर अब खुद फंस गया है.गौरतलब है कि पटना के रामकृष्णा नगर थाना इलाके के प्रोपर्टी डीलर मिथलेश कुमार को गुरुवार को गोली मारकर घायल कर दिया गया था .लेकिन जब जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि उसने खुद अपने ऊपर गोली चलवाने की शाजिश रच अपने विरोधियों को फंसाने की योजना बनाई थी.
पुलिस के अनुसार मिथिलेश इतना शातिर है कि उसने अपने ऊपर हमला कराने के लिए अपने ही किरायेदार को तैयार किया था.गुरुवार की रात करीब 11 बजे किरायेदार ने प्रॉपर्टी डीलर के हाथ में गोली मार दी. खबर फ़ैल गई कि एक प्रॉपर्टी डीलर को शूट आउट करने की वारदात हो गई. पटना पुलिस की नींद उड़ गई.लेकिन जांच के दौरान खुलासा हो गया कि इस प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मरवाने के लिए अपने ही किराएदार संतोष को हायर किया था. उसे साफ तौर पर बता दिया गया था कि गोली शरीर के किस हिस्से में मारनी है. प्लान के तहत ही प्रोपर्टी डीलर अपने किराएदार के साथ सोरंगपुर में रामानंद हॉस्पिटल के पीछे स्थित मंदिर के पास पहुंचा. प्लान के तहत ही किराएदार संतोष ने प्रोपटी डीलर मिथलेश के बांह पर एक गोली दाग दी.अब पटना पुलिस इस प्रॉपर्टी डीलर और उसके किरायेदार को जेल भेंजने की तैयारी कर रही है.