City Post Live
NEWS 24x7

लालू प्रसाद यादव के नाम प्रोडक्शन वारंट, MP-MLA कोर्ट में होनी है पेशी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लालू प्रसाद यादव के नाम प्रोडक्शन वारंट, MP-MLA कोर्ट में होनी है पेशी.

सिटी पोस्ट लाइव :आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का संकट बढ़ गया है. RJD के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को 2 दिसंबर 2019 को पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) जारी हुआ है. विशेष न्यायाधीश राजीव नयन ने मानहानि (Defamation) के एक आपराधिक मामले में लालू यादव को यह प्रोडक्शन वांरट जारी किया है. बता दें कि रिटायर्ड आधिकारी उदयकांत मिश्रा ने लालू प्रसाद पर मानहानि का मुकदमा वर्ष 2017 में दायर किया था. भागलपुर की एक सार्वजिनक सभा में लालू प्रसाद द्वारा रिटायर्ड अधिकारी उदयकांत मिश्रा और उनके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी और सूजन घोटाला में बदनाम करने के आरोप में वादी ने यह शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कोर्ट ने संज्ञान लिया है. जानकारी के मुताबिक पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट को रांची के बिरसा मुंडा जेल भेजा गया है.

इसी साल जुलाई में लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मामलों में आधी सजा काटने पर जमानत देने का प्रावधान किया. इसी को देखते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें देवघर मामले में जमानत दी थी. दुमका कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को पिछले साल 24 मार्च को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत सात-सात वर्ष की सजा सुनाई थी. इस मामले में उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. इसके अलावा चारा घोटाले के तीन अन्य मामलों में भी वो सजायाफ्ता हैं. लालू यादव पर दुमका कोषागार से तीन करोड़ 13 लाख रुपए गबन करने का आरोप था.

लालू ने इसी मामले में अपनी बीमारी का हवाला देते हुए जमानत के लिए रांची हाईकोर्ट में अर्जी लगाईं है.याचिका में कहा गया है कि लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. कई बीमारियों से पीड़ित हैं.उन्हें मधुमेह, हृदय और किडनी की शिकायत है.पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है. याचिका में बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत देने की मांग की गई थी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.