उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश निकले धन कुबेर, अकूत संपत्ति अर्जित करने के मिले प्रमाण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शराब माफिया से साठगांठ कर अवैध कमाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. यही वजह है कि विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी में धनकुबेरों का पता चल रहा है. एक बार फिर विशेष निगरानी इकाई द्वारा  मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश पर कार्रवाई हुई है. एसवीयू ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद बुधवार को उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की. पटना, मोतिहारी और खगड़िया में हुई छापेमारी के दौरान करोड़ो की चल-अलच संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.

काले धन को सफेद बनाने के लिए उन्होंने परिजनों और मित्रों के साथ अन्य माध्यमों से मनी लॉन्ड्रिंग का भी प्रयास किया। खगड़िया स्थित घर के अलावा पटना के कुरकुरी के आलीशान मकान और मोतिहारी के छितौना थाना के छोटा बरियारपुर स्थित राधिकाकुंज के घर की तलाशी ली गई. एसवीयू के अनुसार अविनाश प्रकाश ने सरकारी सेवा में रहते हुए नाजायज ढंग से अकूत संपत्ति अर्जित की.  इसी आरोप में उनपर आय से 94,0500 रुपए अधिक की संपत्ति  गैरकानूनी और नाजायज ढंग से अर्जित करने के आरोप में एसवीयू द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की गई. आर्थिक अपराध इकाई इन दिनों वैसे अधिकारियों और कर्मियों की छानबीन कर रही है जिनपर शराब माफियाओं से साठगांठ रखने का आरोप है. 
Share This Article