सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिला के रजौली चितर कोली समेकित जांच चौकी पर बृहस्पतिवार को नवादा उत्पाद एसपी अनिल कुमार आजाद ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने उत्पाद विभाग से झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान उत्पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार और एसआई राजेश कुमार सिन्हा मौजूद रहे. उत्पाद एसपी अनिल कुमार आजाद ने रजिस्टर के बारे में जाना तत्पश्चात जांच चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरा के लिए बनाए गए कमरे में पहुंचकर फुटेज को भी देखा.
वाहनों की जांच करने वाले कर्मियों से जरूरी पूछताछ किया उत्पाद एसपी ने शराब पर अंकुश लगाने को लेकर उत्पाद विभाग के कर्मचारियों से गहन पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जांच में लगे अधिकारियों को कहा कि जल्द गाड़ी की जांच कर छोड़ा करें ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो उत्पाद एसपी ने होटलों पर लगे वाहनों की जांच करने का भी निर्देश दिया.
उत्पाद एसपी अनिल कुमार आजाद ने उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जाम की स्थिति यहां उत्पन्न किसी भी कीमत पर ना हो इसके लिए आप लगातार सभी वाहनों को जाकर बारीकी से जल्दी-जल्दी जांच करवा कर छोड़ने का प्रयास करें ताकि झारखंड से आने वाले यात्रियों की परेशानी ना हो उनकी भी परेशानी को देखा जाए और शराब भी किसी कीमत पर आपके बॉर्डर से पार ना हो इसकी भी ध्यान आप लोग रखें अगर यहां से शराब पार होती है तो आप लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी
नवादा से दिनेश गुप्ता के साथ सनोज कुमार संगम का रिपोर्ट