हवस की आग में जलती भाभी ने, झांसा देकर काट डाले युवक के प्राइवेट पार्ट
सिटी पोस्ट लाइव : शादी से पहले और शादी के बाद पुरुष और नारियों को मर्यादा में रहने की सलाह दी जाती है. यदि मर्यादा टूटी तो इंसान का सुख-चैन सब लूट जाता है. ये बात हर इंसान पर लागू होता है लेकिन सीतमढी के डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव में एक विवाहित युवक और पड़ोस की भाभी ने सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए, शारीरिक संबंध बनाए. इस नाजायज संबंध का खामियाजा विवाहित युवक को उठाना पड़ा, जिसके कारण उसे अपना लिंग (प्राइवेट पार्ट) गंवाना पड़ा. मामला बिहार के सीतामढ़ी का है जहां एक युवक का जननांग महिला ने काट दिया.
दरअसल युवक रमेश पासवान का अपनी बगल की भाभी रंजू देवी से साथ तीन सालों से नाजायज संबंध था. भाभी भी रमेश से बेहद प्यार करती थी. जब यह बात लोगों के कानों तक पहुंची तो गांव में मामले को निपटने के लिए पंचायत बुलाया गया. रंजू रमेश पर पत्नी रिंकू को छोड़कर उसे साथ रखने का दबाव बना रही थी. पंचायत में इस बात पर सहमति नहीं मिली. रमेश को पंचों नें अपनी पत्नी को साथ रखने और रंजू भाभी से दूर रहने का फैसला सुनाया.
इस बात से रंजू हमेशा गुस्से में रहती थी. उसने सोंच लिया था कि रमेश मेरा नहीं हो सकता तो वो किसी और का भी होने नहीं देगी. हवास की आग में जल रही रंजू ने रविवार की शाम को संबंध बनाने की बात पर, बहला-फुसला कर रमेश को बुलाया और तेज चाकू से रमेश का प्राइवेट पार्ट काट डाला. जिसके बाद रमेश बिल-बिलाकर बेहोश हो गया. जब इस घटना की जानकारी लोगों को लगी तो पुलिस को सुचना दी गई.
मौके पर पुलिस नें घायल रमेश को को सीतामढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी रंजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामला नाजायज संबंध का है. रंजू नहीं चाहती थी कि रमेश अपनी पत्नी के साथ रहे. इसलिए रमेश पर लगातार पत्नी को छोड़ शादी करने की बात करती थी. रमेश के इंकार किये जाने के बाद बदला लेने के लिए रंजू ने साजिश के तहत रमेश का प्राइवेट पार्ट काट डाला.