प्राइवेट हॉस्पिटल के स्टाफ पर लगे थे छेड़खानी के आरोप, महिला ने शिकायत वापस लिया.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना एक बड़े निजी अस्पताल में  कोरोना पीड़ित 45 वर्षीय महिला से रेप की कोशिश का मामला सामने आया था. यह आरोप महिला की बेटी ने लगाया था.लेकिन अब मामले में नया मोड़ आ गया है. अब इस मामले में पीडिता की बेटी ने अपनी कंप्लेन वापस ले लिया है.गौरतलब है कि आरोप लगने के बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने अस्पताल में लगे CCTV कैमरों को भी देखा था. बेटी से भी पूछताछ की थी. बाद में उसने खुद ही अपने आरोप वापस ले लिए.

मामले की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों की आतंरिक जांच कराई. इसके बाद उन्होंने मीडिया को आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि जिस महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है, उसका सेंस पूरी तरह काम नहीं कर रहा है. वो कभी मास्क निकाल देती हैं तो कभी दूसरा इक्यूपमेंट. ऐसे में यह साइकोसिस का मामला लगता है, जिसमें व्यक्ति उस चीज की कल्पना कर लेता है जो असल में नहीं हुआ.

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मरीज ने तीन व्यक्तियों पर छेड़खानी का आरोप लगाए हैं, जिसमें अस्पताल के बाहर फल बेचनेवाला, एक अस्पताल कर्मी का चाचा और सादे लिबास में एक अन्य व्यक्ति शामिल था. अस्पताल का कहना है कि मरीज वार्ड में भर्ती है, जहां 20-25 मरीज हैं. मतलब वो खुली जगह है. ऐसे में बाहरी व्यक्ति का किसी मरीज के साथ छेड़खानी करना लगभग असंभव है. फिर उक्त महिला मरीज की तिमारदारी महिला नर्स कर रही हैं, जो हर समय वहां मौजूद रहती हैं.

इस मामले में शास्त्रीनगर थाना को जांच के दौरान छेड़खानी या रेप जैसे प्रयास के आरोप के पक्ष में कोई सबूत नहीं मिले. शास्त्रीनगर थानेदार रामशंकर सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हमारी जांच और पूछताछ के बाद महिला की बेटी ने भी अपने आरोप वापस ले लिए हैं.45 साल की महिला राजधानी के ही एक इलाके की रहने वाली हैं. कोरोना पॉजिटिव और दूसरी परेशानियां होने के बाद उन्हें बेली रोड के बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल के ICU में एडमिट हैं. सोमवार को उनकी बेटी देखने के लिए वहां पहुंची तो उनकी मां के हाथ-पैर बंधे हुए थे. उसने जब मौजूद स्टाफ्स और डॉक्टर से बात की तो बताया गया कि उनकी मानसिक स्थिति खराब है.

Share This Article