जेल के एक सिपाही के अनुसार कैदी रंजित तिवारी बेतिया का रहने वाला है.पिछले साल वह गांजा की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था.कैदी का व्यवहार बहुत बढ़िया था.उसने यह कदम क्यों उठाया किसी को नहीं पता.
सिटीपोस्टलाईव: मुजफ्फरपुर खुदी राम बोस केन्द्रीय कारा में उस समय हंगामा मच गया जब एक कैदी ने आत्म-हत्या का प्रयास किया.कैदी रंजित तिवारी ने ब्लेड से अपना गला कटाने की कोशिश की.उसने अपने गले पर ब्लेड से इतना तेज हमला किया कि गर्दन से खून के फव्वारे निकालने लगे.खून से उसे लथपथ देख कैदी दौड़े.जेल की पगली घंटी बज उठी.जेल कर्मचारी पहुंचे.उन्होंने तुरत कैदी को अस्पताल पहुंचाया.पुलिस ने उसे तुरत इसकेएम्सीएच में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया.कैदी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
जेल के एक सिपाही के अनुसार कैदी रंजित तिवारी बेतिया का रहने वाला है.पिछले साल वह गांजा की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था.कैदी का व्यवहार बहुत बढ़िया था.उसने यह कदम क्यों उठाया किसी को नहीं पता.जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.जेल पुलिस शत्रुद्धन के अनुसार अचानक रणजीत ने ब्लेड अपनी गर्दन पर दे मारी.इस घटना को जेलकर कई सवाल उठ रहे हैं.जेल मे चाकू ब्लेड जैसी चीजें जेल के अन्दर कैसे पहुँच रही हैं.पहले भी इस जेल में कईबार छापे पड़े हैं और मोबाइल और दोसरे आपतिजनक दास्तावेज बरामद होते रहे हैं.