नकली नोट छाप रहा था डॉक्टर, क्लिनिक के अंदर ही था छापखाना

City Post Live

नकली नोट छाप रहा था डॉक्टर, क्लिनिक के अंदर ही था छापखाना

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड की राजधानी रांची में नकली नोट छापे जाने का एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने नकली नोट छापने के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. सबसे ख़ास बात इस मामले का मास्टर माइंड  राजधानी का एक जाना-माना डॉक्टर है. उसके क्लिनिक ले नकली नोट छापने की मशीन, स्केनर और नकली नोट बरामद होने के बाद  पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी मनोज के अनुसार रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में नकली नोट छापने का काम चल रहा है. उक्त सूचना के बाद एसएसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम ने मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे स्थिति मेसर्स रानी स्किन केयर सेंटर में छापामारी कर नकली नोट छापने की मशीन व नकली नोट के साथ डॉक्टर मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया गय़ा है.

रानी स्किन केयर के संचालक डॉ आसिफ अपने सेंटर में लैपटॉप, प्रिंटर, फोटो इस्केनर  के सहारे 500,200 और 100 के नोट छापने का काम करता था. नोट को स्थानीय बाजार में खपाता था. डीएपी ने बताया कि गिरफ्तार डॉक्टर आसिफ से पूछताछ की जा रही है. वहीं इसके तार कहां से कहां से जुड़े है इसका पता लगाने की कोशिश जारी है.

Share This Article