कोर्ट से प्रिंस राज को मिली बड़ी राहत, रेप मामले में दी अग्रिम जमानत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा सांसद प्रिंस राज के लिए एक राहत भरी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद प्रिंस राज को युवती से रेप के मामले में अग्रिम जमानत दे दी है. इसी के साथ प्रिंस राज के लिए यह काफी बड़ी खबर है. वहीं, इस मामले में कोर्ट ने प्रिंस राज को कहा है कि, इस मामले में अभी भी पुलिस जांच चल रही है तो जब भी पुलिस जांच के लिए उन्हें बुलाएगी तो उन्हें हाजिर होने पड़ेगा और इस जांच में सहयोग करना होगा.

बता दें कि, एक युवती ने सांसद प्रिंस राज पर रेप केस दर्ज कराया था. दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट के आदेश के बाद प्रिंस राज पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं इस मामले में सांसद ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी. वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद एवेन्यू कोर्ट के जज एमके नागपाल ने खुद को इस केस से अलग कर लिया था.

ऐसे में मामला अब जिला न्यायाधीश के समक्ष स्थानांतरित कर दिया गया था, जो मामले की आगे की कार्यवाही की और आज प्रिंस राज को अग्रिम जमानत मिल गयी है. जिसके बाद उन्होंने राहत भरी सांस ली. बता दें कि, युवती द्वारा लगाये गए आरोपों को प्रिंस राज ने पहले ही झूठा बताया था. उनका कहना था कि, उन पर गलत आरोप लगाये जा रहे हैं और उन्हें साजिशों के तहत केवल फंसाया जा रहा है. वहीं, अब इस इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है.

Share This Article