राष्ट्रपति ने खारिज की पवन की दया याचिका, आखिरी रास्ता भी हुआ बंद

City Post Live - Desk

राष्ट्रपति ने खारिज की पवन की दया याचिका, आखिरी रास्ता भी हुआ बंद

सिटी पोस्ट लाइव: निर्भया हत्याकांड मामले में राष्ट्रपति ने खारिज की याचिका. बता दे की, निर्भया के चारों दोषियों में से एक पवन कुमार गुप्ता की भी दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी है, ऐसे में फांसी से बचने का उसका अंतिम विकल्प भी खत्म हो गया है। बता दें कि, इसी के साथ राष्ट्रपति की ओर से निर्भया के सभी दोषियों यानि पवन कुमार गुप्ता, विनय कुमार शर्मा, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार की दया खारिज की जा चुकी है. फांसी से राहत पाने के लिए पवन के पास सिर्फ दया याचिका को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का ही विकल्प बचा है.

ये भी पढ़े: कोरोना वायरस को लेकर तेजस्वी ने जताई चिंता, कहा- मंगल पांडेय के भरोसे जनता को नहीं छोड़ सकते

इससे पहले दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को ही दोषी पवन की दया दाचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद पवन गुप्ता की यह दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी गई थी. इसके बाद राष्ट्रपति भवन से इसे उचित राय के लिए दिल्ली सरकार के पास भेजा गया था। दिल्ली सरकार ने इस बारे में तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी पर विमर्श के बाद याचिका खारिज कर दी थी

इसके साथ ही फाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेज दी। एलजी ने भी सरकार के निर्णय पर मुहर लगाकर दया याचिका गृह मंत्रालय को भेज दी थी। इसके बाद यह दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित थी, जिसे खारिज करते हुए राष्ट्रपति ने याचिका का निपटारा कर दिया।

Share This Article