सिटी पोस्ट लाइव : मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय के मुजफ्फरपुर किले के स्कूल से शराब की बरामदगी मामले में पुलिस सक्रीय हो गई है. विपक्ष के लगातार किये जा रहे हमले के बाद बोचहां पुलिस ने मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय सहित सभी 10 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में अर्जी दिया है. बोचहां के थानेदार राजेश रंजन के अनुसार यह नवंबर, 2020 का ही मामला है. उस समय तीन लोगों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया था.दो लोगों को बाद में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि शेष 10 आरोपितों के खिलाफ जांच में मामला सत्य पाये जाने के बाद वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी गयी है, जिनमें हंसलाल राय का नाम भी शामिल है.
एसएसपी ने सभी आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. लेकिन मंत्री के भाई आरोपित हंसलाल राय ने अग्रिम जमानत लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे जनवरी में ही कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत लेने के लिए अर्जी दी है. बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंत्री के भाई की गिरफ्तारी की मांग की थी. उन्होने इसके लिए राज्य सरकार को एक अप्रैल तक मोहलत दिया था.
गौरतलब है कि आठ नवंबर, 2020 को रात 12 बजे बोचहा थाने की पुलिस ने चौरसिया चौक के पास स्थित अर्जुन मेमोरियल स्कूल परिसर में छापेमारी कर एक ट्रक, चार पिकअप वैन पर लदे 816 कार्टन शराब जब्त की थी. इसमें 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. स्कूल परिसर का मालिक हंसलाल राय भी अभियुक्त बनाए गए हैं..