प्रेमी जोड़े के साथ छेड़खानी और गैंगरेप के प्रयास का विडियो वायरल ,हो गई मनचलों की पहचान.वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित लड़की हिलसा थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. थानेदार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी. वायल वीडियो के आधार सभी मनचलों की पहचान कर ली गयी है.
सिटी पोस्ट लाईव ;नालंदा जिले के हिलसा थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े के साथ मनचलों के द्वारा छेड़खानी किये जाने का एक वायरल विडियो सामने आया है.इस वायरल विडियो दिल दहला देनेवाला है.इसमे लफंगे केवल प्रेमी जोड़े के साथ केवल छेड़खानी नहीं किया बल्कि गैंगरेप करने की कोशिश भी की. गैंगरेप में तो नाकाम हो गए लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित लड़की हिलसा थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. थानेदार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी. वायल वीडियो के आधार सभी मनचलों की पहचान कर ली गयी है. दरअसल, प्रेमी युगल सुनसान सड़क पर बातें कर रहे थे इसी बीच चार पांच की संख्या में मनचले पहुंचे गए . लड़की के साथ बदतमीजी करने लगे. हालांकि लड़की अपनी सफाई देती रही और गिड़गिड़ाती रही मगर उन लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी. इसी बीच एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने लड़की को जबरन गोद में उठा लिया और अश्लील हरकत करते हुए रेप का प्रयास किया.
प्रेमी जोड़े के साथ छेड़खानी और गैंगरेप का यह विडियो बेटी के हर मां बाप को हिलाकर रख देने के लिए काफी है.आईजी नैय्यर हसनैन ने तुरत विडियो में नजर आ रहे मनचलों को गिरफ्तार कर लेने का आदेश दिया है.पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि लगातार इस तरह के वायरल विडियो का मकसद क्या है ? कौन लोग हैं इसके पीछे.कहीं बिहार को बदनाम करने की शाजिश तो नहीं हो रही .