माओवादी की तरफ से मतदान के बहिष्कार से संबंधित पोस्टर लगाए
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मंझिलाडीह में भाकपा माओवादी की तरफ से मतदान के बहिष्कार से संबंधित पोस्टर लगाए हैं। गांव के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर पोस्टर लगाकर लोगों से मतदान के बहिष्कार की अपील की गई है। पोस्टर में जनता पर युद्ध अभियान बंद करने, चुनाव का बहिष्कार करने, जनता की जनवादी व्यवस्था स्थापित करने सहित अन्य बातें लिखी हुई है। निवेदक में भाकपा माओवादी लिखा है। माओवादियों के पोस्टर से लोगों में दहशत है।