सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिले के मनेर में झारखण्ड की एक नाबालिग लड़की के साथ पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के रिश्तेदार द्वारा गैंगरेप किये जाने का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. जैसे ही RJD को सांसद रामकृपाल यादव के रिश्तेदार पर गैंगरेप का आरोप लगने का पता चला ,पार्टी बीच में कूद पडी. RJD ने ट्वीट कर इस मामले में आरोपी सांसद के रिश्तेदार की गिरफ्तारी नहीं होने पर आन्दोलन की धमकी दे दी है.गौरतलब है कि इसी संसदीय क्षेत्र से लालू यादव की बड़ी बेटी चुनाव लडती हैं.अब उन्हें रामकृपाल यादव को घेरने का मौका मिल गया है.
RJD ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी MP रामकृपाल यादव के रिश्तेदारों और उनके पुत्रों ने आदिवासी लड़की से 3 दिनों तक गैंगरेप किया. सांसद के दबाव में मुख्य आरोपी को पकड़ा नहीं जा रहा है. अगर सांसद के दबाव में बलात्कारी पकड़े नहीं गए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आंदोलन होगा. गौरतलब है कि पटना जिले के मनेर में झारखंड से भटक कर आई एक 14 वर्षीया किशोरी को बंधक बनाकर ब्यापुर स्थित ईट भट्ठे पर 3 दिनों तक गैंगरेप किया गया. ईट भट्ठा पाटलिपुत्र के बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के रिश्तेदार का है. सांसद के रिश्तेदार समधी के बेटे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर लड़की के साथ 3 दिनों तक गैंगरेप किया. शुक्रवार को लड़की किसी तरह से भागी. मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया गया. लेकिन रेप के आरोपी दबंग मामले को दबाने में सफल नहीं हुए.
मुख्य आरोपी और मनेर के पूर्व प्रखंड प्रमुख के पति चंदन कुमार अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने रेणु देवी ,वासु उरांव, पिंटू उरांव व राजेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सांसद का रिश्तेदार अब तक फरार है.बीजेपी सांसद के रिश्तेदार की फरारी को लेकर RJD ने मोर्चा संभल लिया है.