सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार लगातार शराब के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये प्रेरित कर रही है, ताकि शराब मुक्त बिहार का निर्माण हो। इसी क्रम में आज बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी कर्मीयों को शपथ दिलवाया गया. शराब से दूर रहेंगे, शराब का सेवन नहीं करेंगे अगर करते है तो हमारे विरुद्ध विधि समत कार्रवाई कर सकते हैं ।
इसी क्रम में गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड में थाना अध्यक्ष समेत सभी पुलिस कर्मियों एवं प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी , कृषि पदाधिकारी समेत सैकड़ो प्रखंड कर्मियों ने प्रखंड परिसर में शराब का सेवन न करने न करने देने की शपथ लिया।
पत्रकारों से बात करते हुए थाना प्रभारी रामलखन पंडित ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में बिहार सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी कर्मियों को शपथ दिलाया गया कि शराब का सेवन नही करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि शपथ के बाद अगर किसी पुलिस कर्मी शराब का सेवन करते है तो उनपर कठोरतम कार्यवाही किया जाएगा।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट