राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री से पुलिसवालों ने की छेड़खानी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी एक्सप्रेस भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है.इस वीआइपी ट्रेन में एक बार फिर से महिला यात्रियों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छपरा जीआरपी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बल के दो जवानों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवानों में एक आर्मी में तैनात हैं जबकि दूसरा आइटीबीपी का जवान है. दोनों शराब के नशे में थे और देर रात राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही लड़कियों के साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करने लगे, इसकी शिकायत लड़कियों ने रेलवे कंट्रोल रूम को की जिसके बाद छपरा जीआरपी हरकत में आई.

जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात मुज़फ्फरपुर कन्ट्रोल द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी सं0 20505 राजधानी एक्स0 के बोगी सं0 B/11में दो व्यक्ति किसी लडकी के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. प्राप्त सूचना के आलोक में RPF/GRP बल के साथ उक्त बोगी में अटेंड करने पर यात्री विनय कुमार द्वारा बताया गया कि बर्थ सं0 04/68 के यात्री द्वारा नशे की हालत में छेड़छाड़ की गई है जिसके बाद दोनों अभियुक्त मुकेश कुमार, उम्र27 वर्ष, (पंजाब) और अमरजीत सिंह, उम्र 32वर्ष, रामगढ (जम्मू) को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने पर दोनों की शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले को लेकर छानबीन भी जारी है. गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद लोग शराब पीकर हंगामा करने से बाज नहीं आ रहे. सुरक्षा बल के दोनों जवानों को शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है साथ ही उनके ऊपर छेड़खानी का आरोप भी लगाया गया है.

Share This Article