सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी में पुलिस टीम पर पत्थरबाजी और पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल, नानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को मुखिया समर्थक DJ बजा रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुखिया समर्थकों को DJ बजाने से रोका। इसके बाद आक्रोशित समर्थकों ने पुलिस की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। साथ ही टीम पर पत्थरबाजी भी की। जीत के नशे में चूर मुखिया समर्थकों द्वारा पुलिस के साथ मारपीट किये जाने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी अनुसार नवनिर्वाचित मुखिया समर्थकों ने नानपुर थाने के सहायक निरीक्षक आरके यादव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वे चुनाव की गाइडलाइन के तहत मुखिया की जीत के बाद निकाले गए डीजे व जुलूस पर रोक लगाने पहुंचे थे। मुखिया समर्थकों की पिटाई से बचते हुए पुलिस तितर-बितर हो गई। देर शाम पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के आलाधिकारी कार्रवाई में जुट गए.
बताया जाता है कि शनिवार को गौरा पंचायत से जोगेंद्र मंडल मुखिया निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने मात्र 8 वोट से जीत दर्ज की है। जिसे लेकर विजय जुलूस निकाला गया था। कोविड के कारण चुनाव आयोग ने डीजे और जुलूस पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। इसके बावजूद गौरी गांव में जीत के जश्न में डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला गया। इस पर रोक लगाने जब पुलिस पहुंची तो समर्थकों ने खदेड़ दिया। इस मामले में सहायक निरीक्षक आरके यादव के बयान पर नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मालूम हो कि मुखिया पद प्रत्याशी जोगिंदर मंडल की जीत के जश्न में समर्थक पूर्व मुखिया व हारे हुए प्रत्याशी के दरवाजे से होकर विजय जुलूस निकाल रहे थे।
बताते चलें पुलिस ने घटना में संलिप्त 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में नानपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर निवासी अनिल कुमार, मो मोनू, अमजद कलीम, विष्णु कुमार, दिलीप मंडल, मो जुबैर, अमीरी मंडल, मंगेश शर्मा, कामोद कुमार, रामबालक कुमार, अमानत, रघुनाथ शर्मा, अरस, बैद्यनाथ शर्मा, सरबर कलीम, मो बाबर व मो अजहर कलीम का नाम शामिल है। घटना के संबंध में जख्मी एएसआई आरपी यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट