सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के दरभंगा जिले में एक ASI को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है. यह मामला जिले के केवटी के बाढ़ पोखर के पास की. जहां केवटी की पुलिस गश्ती शाम के दौरान इलाके में गश्ती करने के लिए निकली थी. उसी दौरान पुलिस की गाड़ी ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिसके बाद वह व्यक्ति घायल हो गया.
इस घटना के बाद घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घायल व्यक्ति की पहचान लालगंज निवासी संजय चौपाल के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने ASI की जमकर पिटाई की.
ASI की पिटाई का विडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने ASI को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसके बाद ASI लोगों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने लगा. वहीं विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है.