नालंदा में पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अपराधियों को अपराध करने के लिए सबसे जरुरी हथियार बन्दूक चाहिए. जिसका नतीजा है कि कई जिलों में अवैध रूप से हथियार बनाने की मिनीगन फैक्ट्री चल रही है. ऐसे ही एक मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना इलाके के अगारपर गांव में छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया। इस दौरान देसी कट्टा एवं राइफल बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. हालांकि फैक्ट्री का संचालक भागने में सफल रहा।

बताया जाता है कि करायपरसुराय थाना इलाके के अगारपर निवासी सीताराम पासवान के पुत्र भोनू पासवान के घर मे कट्टा एवं राइफल बनाने का काम चल रहा था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि भोलू पासवान मिनीगन फैक्ट्री के अंदर देसी कट्टा का निर्माण करता है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, एसआई धर्मेंद्र कुमार एसआई धर्मेंद्र गुप्त सूचना पर दल बल के साथ भोलू पासवान के घर को तलाशी लिया गया। इस दौरान आधे दर्जन अर्ध निर्मित देसी कट्टा एवं राइफल बनाने वाले ढेर सारे उपकरण बरामद किया गया ।

नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Share This Article