सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के भोजपुर जिले में हीरोइन तस्करी के मामले में जांच करने गयी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया है. यह घटना भोजपुर जिले के तेघरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, एनडीपीएस एक्ट में तेघरा गांव के निवासी तीन लोग अभियुक्त थे जिसकी सूचना मिलने पर बिहिया थाना पुलिस छापामारी करने गई थी.
तभी स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही लोगों ने पुलिस की टीम पर पथराव भी करना शुरू कर दिया. वहीं इस घटना करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती काराया गया है. वहीं खबर की माने तो इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की भी गिरफ्तारी बाकी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी है.