रांची के सिल्ली में पुलिस ने किया कार से तीन लाख रुपये जब्त

City Post Live
रांची के सिल्ली में पुलिस ने किया कार से तीन लाख रुपये जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सिल्ली थाना पुलिस ने सिल्ली चेक नाका पर एक कार से 3 लाख रुपये बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त रुपए जमशेदपुर के एक जीरा व्यवसायी की बताई जा रही है। थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि एसएसटी टीम ने जांच के दौरान व्यवसाई की कार से तीन लाख रुपये जब्त किए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट  है। किसी को भी 50 हजार रुपये से अधिक नकदी लेकर चलने पर पांबदी है। साथ ही हाइवे और चौक-चौराहों पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) तैनात किए गए हैं। जो वाहनों की लगातार जांच कर रही है।
Share This Article