सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी पुलिस ने चिकित्सक डॉ.जयलाल सहनी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.पुलिस के अनुसार 4 सितम्बर को पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के कंसपकडी गांव में अपराधियों ने गला रेतकर एक शख्स की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी लेकिन पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए अपराधियों को दबोच लिया.
अपराधी दो बीघा जमीन के दास्तावेज की चोरी करने के लिए ग्रामीण चिकित्सक डॉ जयलाल सहनी के घर में गये थे, जहां ग्रामीण चिकित्सक के विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी गला रेतकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गये थे. ग्रामीण चिकित्सक जयलाल सहनी जमीन के कारोबार की पेशा में भी जुड़े थे. जमीन के कारोबार के शागिर्द ब्रम्हदेव सहनी के कहने पर ही अपराधी जयलाल सहनी के घर में चोरी करने घुसे थे.
जयलाल के जमीन के दास्तावेज नहीं देने पर उनके साथ चोरों की भिड़ंत हो गई. अपराधियों ने उनकी गला रेतकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पर एसपी डॉ कुमार आशीष ने के अनुसार जमीन के दास्तावेज के लिए ही जयलाल सहनी की हत्या हुई थी. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान को शुरू किया. पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाये और अपराधियों को महज दो सप्ताह के अन्दर गिरफ्तार किया है.